फतेहपुर में आम आदमी पार्टी की गांव गांव पांव पांव पदयात्रा

Views
*शाह गांव से पखरौली तक निकाली गई पदयात्रा*

फतेहपुर। लोक सभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। पार्टी जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में गांव-गांव पांव-पांव पदयात्रा यात्रा निकाल रही है जिसका आम जनता में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। बड़ी संख्या में आम जनता आप (AAP) से जुड़ रही है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विगत रविवार को भी सदर विधान सभा क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण किया था इसी क्रम में अयाह शाह विधान सभा क्षेत्र में जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य के नेतृत्व में शाह, काजीपुर, सभापुर, जिंदपुर, सुल्तानपुर, अयाह, खेरवा, बनकटा, चकसकरन, गनीपुर, पखरौली दस गांवों में पैदल भ्रमण किया गया और पार्टी की नीतियों के बारे में बताया गया। इस दौरान काशी प्रांत सचिव श्रीराम पटेल ने दिल्ली और पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ, महिला सुरक्षा, रोजगार में अभूतपूर्व किए गए कार्यों का जनता से बखान किया पद यात्रा के दौरान जिला महासचिव मनोज कुमार पाल, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष छेद्दी देवी, चंद्रभानु पटेल, राजेश चौहान, माया गौतम, निर्मला देवी, बाबूराम पासी, संजय सिंह, शिवम दीक्षित, इमरान, अगम सिंह, मोनू आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

1/Post a Comment/Comments

Post a Comment