सैम्स वूमेन सैलून व सिल्क हेयर मेकअप ने अपना आठवीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई।

Views फतेहपुर शहर की रानी कॉलोनी पर स्थित सैम्स ब्राइडल हाउस का ग्रैंड रि-ओपनिंग का शुभारंभ किया गया।सैम्स  वूमेन सैलून व सिल्क हेयर मेकअप ने अपना आठवीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। संचालक श्वेता श्रीवास्तव एवं नंदिनी श्रीवास्तव व रचित श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का तहे दिल से स्वागत व सम्मान किया। शहर की प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट श्वेता श्रीवास्तव पिछले कई वर्षों से मेकअप एवं ब्राइडल सेवाओं से क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाएं कस्टमर को प्रदान कर रही हैं। फतेहपुर सहित आसपास के क्षेत्र में अपने हुनर से अपना नाम बना चुकी है। उन्होंने बताया कि सैम्स वूमेन सालों से फतेहपुर जनपद का नंबर वन अपने कस्टमर को सुविधा व सर्विस पिछले 8 वर्षों से दे रहा है। और उन्होंने बताया कि अब आपके शहर में सीधे बनारस की गलियों से सीधा आपके फतेहपुर में एस० एन० क्रिएशन प्रीमियम बनारसी सिल्क साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन भी उपलब्ध है। लहंगा, चूड़ा, लकीरे, गाउन का कलेक्शन यूनिक लेवल पर उपलब्ध है उद्घाटन अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का पिता राम बिहारी श्रीवास्तव ने स्वागत सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सीपीएस स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्रीमती लक्ष्मी, भारती शिवहरे, अंजू, सृष्टि सिंह, सोनिया, वंदना, सानू, नम्रता, पद्मिनी, रिशु, समरीन, उमा शरण गुप्ता, भाजपा की महिला जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, सहित कई दर्जन महिलाये मौजूद रही।

0/Post a Comment/Comments