फतेहपुर उपनिरीक्षक श्याम बहादुर बने बहुआ चौकी इंचार्ज: सुल्तानपुर घोष थाना के तेज तरार्ट और अनुभवी उपनिरीक्षक बने चौकी इंचार्ज बहुआसुल्तानपुर घोष। फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में तैनात तेज तर्रार उप निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह का हुआ विदाई समारोह बताते चले की उपनिरिक्षक श्याम बहादुर सिंह का जनपद के ललौली थाना अंतर्गत बहुआ चौकी इंचार्ज बनाये जाने के बाद थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र से कार्य मुक्त होकर बहुआ चौकी की कमान संभालने के लिए,थाना सुल्तानपुर घोष से विदाई हुई जिसमें उपस्थित थाना स्टाफ ने मिष्ठान खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दिया।
श्याम बहादुर बने बहुआ चौकी इंचार्ज: सुल्तानपुर घोष थाने में हुई जोरदार विदाई
Views
Post a Comment