मेडिक्लेम, सूर्योदय, दुघर्टना बीमा पालिसी बेचने पर दिया जोर -गौरव पाल सीनियर ब्रांच मैनेजर

Views इटावा नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (भारत सरकार का एक उपक्रम) के इटावा स्थित व्यावसायिक कार्यालय ने सिविल बार एसोसिएशन परिसर, इटावा में एक सामान्य बीमा जागरूकता शिविर का आयोजन किया। लोगों को वर्तमान समय में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, मेडिक्लेम बीमा, सूर्योदय (सौर ऊर्जा संयंत्र) पॉलिसी, क्रेडिट बीमा आदि के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। शिविर का संचालन श्री गौरव पाल, वरिष्ठ व्यावसायिक प्रबंधक ने कहा कि कम्पनी के अभिकर्ता मेडीक्लेम व सूर्योदय बीमा पालिसी ज्यादा से ज्यादा पाल्सी बेचकर लाभ उठायें , सुश्री नैना कुरील एवं श्री अनिल श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी, सेवानिवृत्त एनआईसीयन श्री महेश बाथम द्वारा किया गया। शिविर में सिविल बार एसोसिएशन इटावा के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री डी. के. बंसल, श्री सतीश चतुर्वेदी और श्री डी. एन. बाजपेयी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इन सम्मानित व्यक्तियों के अलावा, श्री सचिन बंसल, श्री अमित भदौरिया, श्री अनिल बाबू श्रीवास्तव, श्री देवेश चौहान, श्री सर्वेश राजपूत सहित कई अन्य अधिवक्तागण भी शिविर में उपस्थित रहे और शिविर की सफलता में अपना योगदान दिया। एनआईसी एजेंट श्री पंकज कुमार और श्री रवि बाथम भी उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments