व्यापारियों के हितों में उद्यम रजिस्ट्रेशन कैम्प का होगा आयोजन

Views फतेहपुर नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में उद्योग व्यापार मण्डल की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने संगठन की  सक्रियता हेतु उपरोक्त निर्णय लिये व्यापारियों के हितों में उद्यम रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन जारी होगा जनहित में भिटौरा बाईपास व लखनऊ बाईपास के पास जनक्षति रोकने हेतु मा, जिलाधिकारी महोदया को मांगपत्र देकर स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने की मांग साथ ही व्यापारियों को संगठन से जोड़ने हेतु सदस्यता अभियान जारी किया जाएगा ,निर्णय के क्रम में दिनांक 4 जून को प्रातः 10 बजे से स्टेट बैंक के सामने पथरकटा में उद्यम रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है व्यापारी बन्धु उद्यम रजिट्रेशन हेतु आधार कार्ड पेन कार्ड बैंक पासबुक मोबाइल नंबर द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन करा सकते है जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा व्यापारियों की समस्याओं को क्रमबद्ध करके   निस्तारण पर कार्य किया जाएगा जिलामहासचिव चन्दप्रकाश बब्लू गुप्ता ने कहा जून माह से सदस्यता अभियान चलाकर 5 हजार व्यापारियों को संगठन से जोड़ने का प्रथम लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो समयनुसार पूरा किया जाएगा अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा जिलामहासचिव चन्द्रप्रकाश बब्लू गुप्ता उपाध्यक्ष टीटू गुप्ता अजय गुप्ता रिंकू उपस्थित रहे*

1/Post a Comment/Comments

  1. arvindpatelarvindpatel3889@gmail.com

    ReplyDelete

Post a Comment