बजाज शोरूम में एक नई बाइक पल्सर 150 नेक्स्ट जेनरेशन की लांचिंग की गई

Views फतेहपुर शहर के हरिहरगंज पर स्थित सिंह ऑटोमोबाइल्स में आज क्रिसमस के शुभ अवसर पर बजाज शोरूम में एक नई बाइक पल्सर 150 नेक्स्ट जेनरेशन की लांचिंग की गई जो कि आजकल के नौजवानों की पसंद को देखते हुए बनाई गई है इस बाइक की खूबियां गिनाते हुए बताया कि इसमें डबल डिस्क एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप एबीएस मोबाइल चार्जर मोनोशॉक सस्पेंशन अंडरबेली एग्जास्ट एवं आकर्षक 5 रंगों में जीरो परसेंट फाइनेंस सुविधा सहित उपलब्ध है लांचिंग के समय 10 गाड़ियों की बुकिंग और 4 गाड़ियों की डिलीवरी भी की गई इस मौके पर कंपनी के अमित सिंह बॉबी अरुण मनोज आराधना एवं कंपनी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

3/Post a Comment/Comments

Post a Comment