यह दुकाने इसी आधार पर तोड़ी गई थी कि रोड बनेगा

Views फतेहपुर जिला उद्योग व्यापार मंडल पंजी0 ने आज जिलाधिकारी से मिलकर बिंदकी तहसील के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा नीलामी आवंटन के द्वारा तहसील के बाहर 16*9 दुकानों का निर्माण करवा कर आवंटित किया गया था जिससे पीड़ित पीड़ित के परिवार का जीवन यापन हो रहा था सन 2018 में सरकारी आदेशों के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी व नगर पालिका के द्वारा नाक की गई जिसमें 45 फीट में निशान लगाकर हम लोगों को नोटिस दी गई वह अगले दिन ही सुबह हम लोगों की दुकानों को गैरकानूनी तरीके से तोड़ दिया उस समय के उप जिला अधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि हम लोग को उचित स्थान देकर नई दुकानें दी जाएंगे परंतु आज तक ना तो दुकानें भी गए और ना ही बनाए जबकि यह दुकाने इसी आधार पर तोड़ी गई थी कि रोड बनेगा अब दिनांक 16 11 2022 को एक नई टीम द्वारा एक निसान 50 सीट पर लगाए मैं जिससे कि हमें बिल्कुल बेरोजगार होना पड़ेगा और हम इस उम्र में अपने परिवार का भरण पोषण किस प्रकार कर पाएंगे इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय का आदेश भी है की अब कार्यवाही पूर्ण हो गई है अब आगे इन लोगों को उसी स्थान पर रहने दिया जाए हमारा निवेदन है कि हम लोगों के साथ न्याय करते हुए हम लोगों को उजाला ना जाए क्योंकि हम लोगों को उजाड़ देने पर हम लोग किस प्रकार जीवन यापन कर पाएंगे अगर नाला बहुत ही जरूरी है तो उसे उसी प्रकार पक्का करा कर सही करा दिया जाए क्योंकि उस नाले का कोई औचित्य नहीं है और उचित न्याय किया जाए इस मौके पर रवि प्रकाश दुबे रामेश्वर गुप्ता कैलाश नारायण संजय प्रेमचंद साहू अनिल कुमार खलील अहमद जगत नारायण मौर्य राजकुमार श्याम बाबू सुधा शिव कुमार मुकेश कुमार नीरज कुमार गोविंद तिवारी प्रेम कुमार तिवारी नरेंद्र कुमार रवि कुमार देवीदीन कमल कुमार राम श्री सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे

1/Post a Comment/Comments

  1. The Grand Martingale works precisely as the Martingale, but 카지노 사이트 on steroids. Every time you double your wager, you additionally add an extra amount equal to your initial wager. While the Martingale provides you the phantasm of a safety web, want to|you should|you have to} be careful if you select to add it to the record of your favorite roulette strategies.

    ReplyDelete

Post a Comment