फतेहपुर से अयोध्या एवं चित्रकूट के लिए रोडवेज बस सेवा का हुआ शुभारंभ

Views
फतेहपुर से अयोध्या एवं चित्रकूट के लिए  रोडवेज बस सेवा का हुआ शुभारंभ 
- बस को विधायक विकास गुप्ता जी एवं एसडीएम अवधेश निगम जी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर l श्रद्धालुओं के लिए राम नगरी अयोध्या एवं चित्रकूट के लिए आज रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आयाह शाह विकास गुप्ता जी एवं एसडीएम अवधेश निगम जी ने हरी झंडी देकर बस को रवाना किया l गंगा बचाओ सेवा समिति,  नमामि गंगे एवं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के संयुक्त प्रयास से अयोध्या एवं चित्रकूट जाने वाले राम भक्तों को सुविधा उपलब्ध हुई l रोडवेज बस संचालन को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने माननीय विधायक विकास गुप्ता जी एवं रोडवेज एआरएएम दयाशंकर सिंह जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l गंगा बचाओ सेवा समिति नमामि गंगे एवं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल के नेतृत्व में  फतेहपुर से अयोध्या रोडवेज बस सेवा शुरू किए जाने को लेकर अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता को ज्ञापन दिया था l जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार रोडवेज फतेहपुर को अयोध्या के लिए नई बस उपलब्ध कराई है l  एआरएएम रोडवेज दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या के लिए प्रतिदिन शाम 3:00 बजे रोडवेज बस जाएगी l  जो फतेहपुर से लालगंज, रायबरेली, अमेठी , सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी और वहां से वापसी दूसरे दिन प्रातः 5:00 बजे अयोध्या से फतेहपुर के लिए रवाना होगी l समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया l इस दौरान प्रमुख रूप से गायत्री परिवार के डॉक्टर आर.पी. दीक्षित ,गिरधारी लाल गुप्ता, आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, अशोक प्रधान रामकिंकर अवस्थी, समिति के अरुण जायसवाल, विनोद गुप्ता, राधेश्याम हयारण , रविंद्र सिंह ,  विनय फौजी, नरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, विनोद अग्रहरी, मनोज सोनी आशीष अग्रहरी ,विवेक रस्तोगी एडवोकेट, माया गुप्ता, रोडवेज कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष जय प्रकाश शुक्ला ,जगलाल सरोज आदि मौजूद रहे l

1/Post a Comment/Comments

Post a Comment