बैठक की अध्यक्षता श्री राम पटेल एडवोकेट द्वारा की गई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया
Views
फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन फतेहपुर के चुनाव के संबंध में व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन की एक बैठक लाइब्रेरी हाल में आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता श्री राम पटेल एडवोकेट द्वारा की गई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन आगामी अधिवक्ता संघ चुनाव में उन्हीं लोगों के पक्ष में मतदान करेगा जो चुनाव में धनबल का प्रयोग नहीं करेंगे तथा जिनकी छवि स्वच्छ होगी तथा जिन्होंने अब तक अधिवक्ताओं के हित में तथा विभिन्न सामाजिक मुद्दों के लिए जनहित में कोई कार्य किया होगा संगठन अब तक आ रही भोज पद्धति का विरोध करेगा एवं भोज व्यवस्था वाले प्रत्याशियों का बहिष्कार करेगा यह भी निर्णय लिया गया कि व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन जाति और धर्म के आधार पर पदाधिकारी चुनने की परंपरा को समाप्त करने का काम करेगा क्योंकि जाति जानवरों की होती है मानव की नहीं कोई जात नहीं होती सभी अधिवक्ता एक समान है अधिवक्ता की जात अधिवक्ता है इसके अलावा कुछ नहीं यह भी तय किया गया है कि संगठन आने वाले समय में योग्यता अधिवक्ता एवं जनहित के लिए संघर्ष करने वाले अधिवक्ताओं को चुनाव लड़ा कर वर्तमान में चली आ रही व्यवस्था को समाप्त करने का काम करेगा बैठक में संरक्षक वसीम अंसारी कामरेड नरोत्तम सिंह सेवालाल सोनकर चंद्रपाल मौर्य बाबूलाल केसकर विनोद यादव राजेश मौर्या सैयद हुसैन नमक हलाल अहमद फारूकी मनोज कुमार सिंह विजय सिंह यादव शैलेंद्र सिंह पटेल नरेंद्र सिंह यादव राकेश वर्मा आरके गौतम संदीप साहू संदीप यादव शेर बहादुर सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे
AJLAL AHMAD FAROOQUI ADVOCATE INSTEAD OF NAMAK HALAL AHMAD FAROOQUI
ReplyDeletePost a Comment