ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से गौशाला बनवाने की मांग

Views
ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से गौशाला बनवाने की मांग

फतेहपुर के  भिटौरा  विकास खंड के तारापुर भिटौरा  गांव के ग्रामीणों ने  जिला अधिकारी को पत्र भेजकर किया आवारा गायों से निजात दिलाए जाने की मांग ।
भिटौरा ब्लाक के तारापुर भिटौरा गांव के राजेंद्र श्री वास्तव ने तारापुर भिटौरा  में गौशाला बनवाये जाने की मांग की है श्री वास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के  आदेशानुसार तारापुर भिटौरा में गौशाला बनाये जाने के लिये ग्राम पंचायत से गौशाला कै नाम की गयी है लेकिन अभी तक गौशाला बनाये जाने की कोई कार्यवाही नहीं की गयी । जल्द गौशाला बनकर आवारा गायों से निजात दिलाई जाये रात रात भर जगकर रात बिताना पड रहा है खेतों में खड़ी गन्ना व मूंग आदि की फसलों का बचना मुश्किल हो गया है गांव के अवधेश ,कल्लू,ननकयी ,रमेश ,नीरज, रामप्रसाद राजू आदि ने मांग की है

1/Post a Comment/Comments

Post a Comment