एसपी का चला चाबुक, पांच पुलिसकर्मी निलम्बित, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष पर बैठी जांच*

Views


*एसपी का चला चाबुक, पांच पुलिसकर्मी निलम्बित, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष पर बैठी जांच* 

*- ओवरलोड के नाम पर थानो के कारखास कर रहे थे अवैध वसूली*
*-गहनता से हो जांच तो लिप्त मिलेंगे कई थानो के दर्जनों ख़ाकीधारी* 



*फ़तेहपुर । जनपद में ओवरलोड़ मोरंग लदे वाहन, थानों की पुलिस, एआरटीओ व खनिज विभाग की अवैध कमाई का जरिया बनकर रह गया है। यही वजह है कि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी, टास्क फोर्स इस पर लगाम लगाने में रुचि नहीं दिखाते। अधिकतर बैक डोर से एंट्री रैकेट के संपर्क में रहते हैं। जबकि बेचारा मोटर मालिक खदान से मोरंग लेने के बाद चढ़ावा चढ़ाते चढ़ाते थक जाता है तब जाकर कहीं वाहन गंतव्य तक पहुंचता है। अगर वाहन मोरंग लादने के बाद सकुशल बिना ठगे पहुंच जाए तो वह दिन मोटर मालिक के लिए बड़ा भाग्यशाली होता है। आपको बता दें कि दैनिक भास्कर ने हमेशा ऐसे रैकेटों व भ्रष्ट ब्यवस्था में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभियान चलाया है जिस पर कार्यवाहियां भी हुई हैं। मगर इस भ्रष्ट ब्यवस्था के पाये इतने मजबूत हैं कि यह कुछ दिन बाद फिर सक्रिय हो जाते हैं। ओवरलोड़ वाहनों से अवैध वसूली का काम लगभग सभी थाना क्षेत्रों में होता है यह अलग बात है कि कार्रवाई के दायरे में वही आते हैं जिनका वीडियो बनकर सामने आता है।*
      *गौरतलब है कि ललौली व दतौली से सबसे अधिक ओवरलोड़ वाहन जनपद के अंदर प्रवेश करते हैं। जहां की पुलिस पर अवैध वसूली के आये दिन आरोप लगते रहे। मगर साक्ष्य न होने पर अफसरों का क्षमा दान मिलता रहा। मगर इस बार अवैध वसूली के वीडियोज ने ओवरलोड़ वाहनों से हो रही अवैध वसूली की पोल खोल दी। जनपद के दो थाना क्षेत्रों ललौली व बिंदकी में पुलिसकर्मियों द्वारा मोरंग के ट्रकों से अवैध वसूली करने के वीडियो एसपी तक पहुंचने के बाद उन्होंने सख्त कार्रवाई कर पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया है। जिसमे बिंदकी कोतवाली में तैनात रहे दो सिपाहियों ब्रजेश कुमार व आशुतोष कुमार को निलम्बित कर विभागीय जांच बैठाई है जबकि एक अन्य मामले में ओवरलोड़ ट्रकों को पकड़कर छोड़ने के नाम पर रुपये मांगने पर दतौली चौकी के तीन सिपाहियों दयाराम निषाद, हरिश्चंद्र यादव व कृष्णकांत यादव को निलम्बित कर विभागीय जांच बैठाई है। इसी मामले में चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है जबकि थानाध्यक्ष ललौली संदीप तिवारी के खिलाफ प्रारम्भिक जांच बैठा दी है।*

 ये तो वीडियो में फंसे, अछूते यह भी नहीं* 

*दो थानो के पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। जबकि अन्य कई थाना चौकी भी इसी कार्य मे लिप्त बताए जा रहे हैं। जिनमे असोथर, गाजीपुर, शाह चौकी, जोनिहा चौकी, राधानगर चौकी, जेल चौकी व हुसेनगंज थाना शामिल हैं। इसी तरह कल्याणपुर, धाता, किशनपुर, विजयीपुर चौकी व खागा में भी वाहनों को रात में रोककर कारखासो द्वारा सेटिंग करके छोड़ा जाता है। इस रैकेट पर गोपनीय जांच की आवश्यकता है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। और इस भ्रष्ट ब्यवस्था में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हो सके।

1/Post a Comment/Comments

  1. हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भिटौरा चौकी इंचार्ज जैसे बालू का खनन मौरम के ट्रकों से वसूली
    बड़ी मात्रा में की जाती है
    जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी किए गए लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ भ्रष्टाचार लगातार होता रहा

    ReplyDelete

Post a Comment