खागा में संदिग्ध मौत से हड़कंप, शव लेकर कोतवाली पहुंचे परिजन; पूर्व DIG रामतीर्थ परमहंस ने की निष्पक्ष जांच की मांग

Views
फतेहपुर। जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला अपने पिता का शव वाहन में रखकर सीधे कोतवाली पहुंच गई।कोतवाली परिसर के बाहर महिला ने प्रकाश त्रिपाठी व आदित्य नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया और न्याय की गुहार लगाई।पीड़ित महिला का आरोप है कि भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपियों ने करीब 15 लाख रुपये लिए थे। इस संबंध में मृतक लक्ष्मीकांत तिवारी ने पूर्व में न्यायालय के आदेश पर लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों का कहना है कि इसी प्रकरण से जुड़े लगातार मानसिक दबाव, धमकी और उत्पीड़न के चलते लक्ष्मीकांत तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।कोतवाली के बाहर शव रखकर किए गए प्रदर्शन और इंसाफ की मांग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और अधिक तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त और ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि पूरा मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव से जुड़ा हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए समाजसेवी, पूर्व डीआईजी, सपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी रामतीर्थ परमहंस भी सिलमी गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक लक्ष्मीकांत तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी व समयबद्ध जांच कराए जाने की मांग की। पूर्व DIG रामतीर्थ परमहंस ने कहा कि यदि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही या दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कठोर कार्रवाई हो ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।पुलिस व प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया है। इस दौरान गांव व आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चा बनी हुई है।

0/Post a Comment/Comments