फतेहपुर जिले के हुसैनगंज के मवई गणेशपुर गांव में मजार को तोड़ने वाले नरेंद्र हिन्दू को पुलिस फोर्स ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज देने के बाद जमानत से रिहा होने के बाद हिन्दू संगठन ने तांबेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर किया। जहां जुलूस में सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गणेशपुर गांव में मजार को तोड़े जाने के मामले में हुसैनगंज पुलिस ने नरेंद्र हिन्दू सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। नरेंद्र हिन्दू की गिरफ्तारी को लेकर बजरंगदल सहित हिन्दू संगठन ने मजार को तोड़े जाने के मामले में उसे मिट्टी का टीला बताकर पुलिस फोर्स पर आरोप लगाया कि अवैध कब्जे को तोड़ने वाले हिन्दू नेता के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसकी जमानत के बाद बजरंगदल जिला सहसंयोजक धर्मेंद्र जनसेवक ने कहा कि पुलिस ने हिन्दू नेता को अशुद्ध किया तो उसे जेल से रिहाई मिलने के बाद तांबेश्वर मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन करवाकर शुद्ध कर जुलूस निकालकर जेल से हुसैनगंज तक उसे छोड़कर पुलिस फोर्स की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है।
मजार तोड़ने वाले नरेंद्र हिन्दू की जमानत के बाद बजरंगदल के लोगो ने जुलूस निकालकर पुलिस कार्रवाई का किया विरोध
Views
Post a Comment