नपांअसोथर के चेयरमैन,और ईओ ने नगर वासियो की सुनी समस्याएं,दिया निस्तारण का भरोसा

Views
असोथर (फतेहपुर)।नगर पंचायत असोथर के  अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर ईओ एचपी सिंह सभासद जनो के साथ वार्ड 15 मोटे महादेवन वार्ड 8 बरमदेवन वार्ड 7 विधातीपुर का भ्रमण किया नागरिकों की समस्याएं सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया कई मजरों में नाली खडंझा टूटे हैं नगर वासियों को निकलने में काफी दिक्कतें होती है फटीबरगदी रानीपिपरी में चकरोड नहीं है नागरिक पगडंडी से निकलते हैं आस पास धूमधारी जमीन होने के कारण यहाँ सड़क बनाना बहुत कठिन सड़क,खडंझा मार्ग की काफी अरसे से मांग चल आ रही है जिसका भौतिक सत्यापन आज सोमवार को लेखपालों को साथ लेकर किया गया बरगदी मोहल्ले की बस्ती खलिहानी नंबर पर आबाद है आस पास किसानों की भूमिधरी खेत है बिना किसानों की सहमति के रास्ता नहीं बनाया जा सकता और नही कोई  निर्माण संभव है चेयरमैन और ईओ ने नागरिकों को भरोसा दिया कि नगर पंचायत समस्या का हल आपसी संवाद से निपटाने का प्रयास करेगी।

0/Post a Comment/Comments