फतेहपुर के अमौली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दपसौरा के पुरवा मरवाही डेरा में गोवंश के अवारा पशुओं से परेशान होकर गाँव के ऊपर दफ्ती टांगकर हमे जगह दो लिखकर गाँव में घुमाया अर्धनिर्मित गौशाला को चालू करने की मांग कर प्रर्दशन किया।
बुधवार को दोपहर में मरवाही डेरा के शिवशंकर निषाद, चंद्रशेखर, बीरू, संजय, चरन सिंह , सतीष, जगराम निषाद, सहित दो दर्जन से अधिक महिला पुरूष किसानों ने गोवंश के अवारा पशुओं से परेशान हो कर एक गाय के ऊपर दफ्ती टांगकर हमे जगह दो गोशाला चालू करे गाँव में घूम कर प्रदर्शन किया
किसानों ने कहा दपसौरा में पांच वर्षों से गोशाला का निर्माण हो रहा है जो चालू नही हुआ जिससे किसानों की फसलें अवारा पशु चर जाते हैं जिससे भारी नुकसान होता है
।। खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार शिव हरे ने कहा कि दपसौरा में 40 क्षमता का गोशाला का निर्माण हो रहा है जिसमें लाइट व एक सेट बनना शेष है जिसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जा चुका है जो जल्द काम पूरा होगा
Post a Comment