महाराजा सुहेल देव पासी जयंती पर खागा में उमड़ा जनसैलाब, एकता और सद्भावना का दिया संदेश

Views


फतेहपुर। खागा विधानसभा क्षेत्र में वीर चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेल देव पासी की जयंती के अवसर पर पासी समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शाहजहांपुर सेलरहा में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए। महाराजा सुहेल देव पासी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, केक काटा गया तथा सद्भावना के साथ सभी को मिठाई खिलाकर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व डीआईजी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, सपा नेता रामतीर्थ परमहंस ने महाराजा सुहेल देव पासी के शौर्य और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया। उन्होंने समाज के लोगों से राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर सामाजिक एकता और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और यह एकजुटता सराहनीय है। जयंती के अवसर पर सेठियानी व पेरी होते हुए टेनी तक भव्य रैली निकाली गई, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। रैली में समाज के युवाओं का उत्साह और जोश देखने लायक रहा। रामतीर्थ परमहंस ने सफल आयोजन के लिए समाज के युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुहेल देव आर्मी के राष्ट्रीय संस्थापक रोहित पासी, जिलाध्यक्ष विवेक पासी, उपाध्यक्ष सुरेश पासी सहित उनकी पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी गई। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोग, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित

0/Post a Comment/Comments