-गंगा आरती में मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश पांडे, डीएसटीओ नीति त्रिपाठी चकबंदी अधिकारी अजय पोरवाल रहे मौजूद । फतेहपुर। जिला गंगा समिति,नमामि गंगे एव गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा पूर्णिमा पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा घाट की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया। गंगा आरती में मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश पांडे, डीएसटीओ नीति त्रिपाठी, अधिकारी अजय पोरवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम रहे । गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया। वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश पांडे ने कहा कि हम सब का दायित्व है मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाए रखना । डीएसटीओ नीति त्रिपाठी ने कहा कि गंगा नदी को गंदा न करें । बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री आशीष गौड़ ने कहा कि हम सबको मिलकर अविरल गंगा निर्मल गंगा का संकल्प लेना होगा । अंत मे डीपीओ ज्ञान तिवारी ने गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के गिरधारी गुप्ता, पंकज सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम राम प्रताप सिंह गौतम व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, भव्य कक्कड़, रामू मिश्रा, सुनीता गुप्ता प्रतिमा,वंदना गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, शीलू, प्रियंका, मोना सावित्री ,आराधना, आशीष गुप्ता वीरेंद्र साहू , सुरेंद्र पाठक, राजू पांडे, गोविंद कुमार, मनोज कुमार, ओम गुप्ता अनुज गुप्ता, मौजूद रहे।
---------------------------
Post a Comment