कलेक्ट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित शिक़ायती पत्र सौंपते हुए बताया

Views फतेहपुर थरियांव थाना के निवासी मेवा लाल पुत्र सदई ग्राम सराय उदई पोस्ट मुराव जिला फतेहपुर का मूल निवासी है।  आज कलेक्ट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित मांग पर सौंपते हुए बताया कि हमारे पड़ोसी सहदेव पुत्र पच्चू गांव का ही रहने वाला है जो की हमारे घर के सामने वह बगल की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है। पड़ोसी दबंग व सरकस किस्म का व्यक्ति है। जो की हमारे घर के सामने का रास्ता अनुरोध कर रहा है। हमारे मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है । और बद्दी बद्दी मां बहन की गाली गलौज करता है। और कहता है कि तुम्हें हम किसी नाबालिक लड़की से पाक्सो जैसे गंभीर मुकदमे में फंसा देंगे। आप जमीन छोड़ दो यदि किसी सझम अधिकारी को शिकायत किया तो तुम्हें वह तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। उक्त व्यक्ति कभी भी कोई अपनी घटना कारित कर सकते हैं। जिसकी पूर्व भविष्य में संभावना हो पाएगी आता जिला अधिकारी से मांग है कि न्याय हित को देखते हुए प्रथम सूचना रिपोर्टर्स कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश पारित करें। इस मौके पर केतकी, बताशा, जवाहर लाल, रोहित, सौखी लाल, लवकुश, सर्वेश, रमेश, हीरालाल, आदि लोग मौजूद हैं।

0/Post a Comment/Comments