फतेहपुर। असोथर विकास खण्ड की ग्राम सभा सरकंडी में झोलाछाप डाक्टर धीरेंद्र यादव द्वारा ग्रामीणों के जीवन के साथ खिलवाड़ किए जाने की शिकायत सीएमओ से की है। आरोप लगाया गया कि कैलाश तिवारी (चक्की वाले) द्वारा बगैर किसी लाइसेंस के सरकण्डी गांव में पिछले कई सालों से अवैध रूप से अस्पताल संचालित कर रखा है, जिसमें डॉ. धीरेंद्र यादव (मवई सीर) द्वारा गंभीर रूप से बीमार ग्रामीणों का हवा-हवाई ढंग से इलाज किया जाता है। उपरोक्त झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से प्रायः बीमार ठीक होने के बजाए और बीमार हो जाते हैं। कई बार ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की किन्तु कैलाश तिवारी की सेटिंग-गेटिंग से दबा दी गई। ग्रामीणों ने पुनः शिकायतीपत्र भेजकर उपरोक्त कैलाश तिवारी एवं धीरेंद्र यादव पर कार्रवाई की मांग की है।
सरकण्डी में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से ग्रामीणों का जीवन खतरे में
Views
Post a Comment