भिटौरा किसान कल्याण केन्द्र में निशुल्क चना मिनी किट का हुआ वितरण।

Views
 भिटौरा:- भिटौरा विकास खंड के किसान कल्याण केन्द्र सकूलपुर में नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अन्तर्गत निशुल्क चना मिनी किट का वितरण  केन्द्र प्रभारी द्वारा किया गया 
जानकारी के अनुसार किसान कल्याण केंद्र शकुलपुर में नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अंतर्गत निशुल्क चना मिनी किट का वितरण केंद्र प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया बताया कि 20 किसानों को उन्नत किस्म की जो अधिक उत्पादन देने वाली है चना का बीज वितरण किया गया जिसमें जालम सिंह ,बद्री विशाल ,राकेश कुमार, सुशील कुमार ,शंकर, दिलीप कुमार ,सुरेश कुमार आदि को मिनी किट दी गई मौके पर रहे सुनील कुमार अवधेश कुमार रजनीश शुक्ला शैलेंद्र कुमार आदि।

0/Post a Comment/Comments