असोथर/फतेहपुर गौशाला संरक्षक ने गोवंशियों और ऊर्जावान गुरुजनो,स्वजन के सानिध्य में अपना 41वां जन्मदिन पूजा अर्चना, गो चरणरज के साथ केक काट कर बड़ी सादगी से* *मनाया और गोवंशियों गोप्रेमियो को प्रसाद वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया,भाजपा के कद्दावर नेता एवं ब्लॉक प्रमुख*प्रतिनिधि प्रधान सरकंडी संतोष द्विवेदी ने बर्थडे का केक*काटकर अपने हाथों से पप्पू सिंह को खिलाया*
*असोथर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरकंडी में यमुना*तलहटी पर स्थित दंडी स्वामी*आश्रम के निकटअस्थाई*गौशाला संचालित है यहाँ*गोसेवा और संरक्षक का दायित्व सरकंडी के*समाजसेवी पप्पू सिंह ही संभालते है*यहां हर वर्ष*गोसेवक भक्तों द्वारा*
*समय-समय पर गोवंश पूजन एवं भंडारा का* *आयोजन होता रहता है नित्य सुबह*गोशाला की सफाई गौसेवा उनकी देखभाल करना उनके चारा पानी कि व्यवस्था*करना पप्पू सिंह कि दिनचर्या में शामिल है। इस मौके पर*वरिष्ठ शिक्षक जनार्दन त्रिपाठी भाकियू अराजनैतिक के ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह समाजसेवी बबलू सिंह राजेश मिश्रा सहित*भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस अनोखी परंपरा के साक्षी बने संत महात्माओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद दिया*
Post a Comment