समाजवादी पार्टी के लोगों ने सांसद जी के नेतृत्व में परिजनों को चेक देने का काम किया

Views
फतेहपुर ग्राम मखौवा थाना धाता जनपद फतेहपुर में रात्रि तेवहर के मौके पर महिलाएं गीत गा रही थीं वहीं पर बच्चे खेल रहे थे तभी गंगा पाल की दीवार गिरने से दब कर 2 बच्चों विष्णु कुमार पाल 13 वर्ष पुत्र राजकुमार पाल, व अभिषेक पाल 8 वर्ष पुत्र कुंवर बहादुर पाल, की मृत्यु हो गई, सूचना पाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने जनपद के सांसद मा. नरेश उत्तम पटेल जी के द्वारा दोनों पीड़ित परिवारों को 50 - 50 हजार रुपए की चेक भेज कर मदद की जिसे आज मृतकों के घर जाकर समाजवादी पार्टी के लोगों ने सांसद जी के नेतृत्व में परिजनों को चेक देने का काम किया इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ अफसर अली, नगर अध्यक्ष शिव सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी राम तीरथ परमहंस, संगीता राज पासवान, रत्नेश रत्ना, नूर जहां, ज्ञानमती, दिनेश परमार, महेश जाटव, प्रवीण पटेल, महफूज खान, परवेज़ आलम, अंकित यादव, नागेंद्र यादव,  विजय विधायक, रोहित निषाद, ब्रजेश पाल, लवकुश, आदि मौजूद रहे 

0/Post a Comment/Comments