- उल्टे साइड से आ रहे हैं मोटरसाइकिल सवार ने मारा टक्कर
थरियाँव । कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
थरियांव थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग निवासी सोमदत्त तिवारी पुत्र लीलाधर तिवारी (45 )वर्ष अपने निजी कार्य से खागा गए हुए थे। बेटी की शादी के लिए समान बुक कर घर टेक्सारी बुजुर्ग वापस आ रहे थे। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के मोरिंगा फूड पार्क के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कृष्ण कुमार पुत्र भैरव प्रसाद थाना कोतवाली खागा ने अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा। जहां पर इलाज के दौरान सोमदत्त तिवारी की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है
बेटी की शादी से पहले ही पिता का उठा साया।
सोमनाथ तिवारी किसान थे। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा है बड़ी बेटी कामिनी उम्र 23 वर्ष की शादी के लिए पास के ही गांव में रिश्ता तय हो गया था। जिसकी तैयारी के लिए आए दिन चिंतित रहते थे। 19 फरवरी को थी बेटी की शादी लेकिन पिता की मौत के बाद बेटी के हाथ कैसे पीले होंगे जिसको सोचकर बेटे अमन उम्र 20 वर्ष और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Post a Comment