मोरंग गिट्टी का व्यवसाय विभिन्न जनपदों जाने आने का असनी पुल बंद होने से डलमऊ पुल ही असली विकल्प है

Views फतेहपुर उत्तर प्रदेश गिट्टी मोरंग ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुशील सिंह बबलू ने अपने साथियों के साथ आज जिलाधिकारी को एक मांग पर सौंपते हुए बताया कि जिला विकास समन्वय एवं अनुसरण समिति की बैठक में सांसद विधायक एवं अन्य सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया है कि भारी माल वाहन सैनी से होकर देवीगंज पुल से होकर निकलने का निर्णय लिया गया है जिससे उत्तर प्रदेश का परिवहन उद्योग प्रभावित होगा सैनी होकर जाने में 80 किलोमीटर की दूरी रायबरेली सुल्तानपुर फैजाबाद अकबरपुर बस्ती गोरखपुर संत कबीर नगर आज विभिन्न स्थानों के लिए जाते हैं राष्ट्रीय राजमार्ग फतेहपुर से रायबरेली वाया ही विलप है। राष्ट्रीय राजमार्ग फतेहपुर हुसैनगंज डलमऊ भारी वाहन रोकने से भारी वाहनों का व्यवसाय आर्थिक रूप से अनार्थिक हो जाएगा जिसके फल स्वरुप उत्तर प्रदेश में चल रहे विकास कार्य योजनाएं प्रभावित होगी प्रभुत्व से अपनी रोजी-रोटी कमाने की गरज से बहुत आयत संख्या में लोगों ने भारी ट्रक संचालित कराकर सरकार को टैक्स बैंक की वह किस अदाकार भरण पोषण कर रहे हैं सभी भारी वाहन प्रमुख रूप से मोरंग गिट्टी का व्यवसाय विभिन्न जनपदों जाने आने का असली पुल बंद होने से डलमऊ पल ही असली विकल्प है क्योंकि सैनी आने जाने में 120 किलोमीटर अधिक की दूरी तय करनी पड़ेगी जबकि फतेहपुर से सातवीं तक मार्ग का मन है साथ मिल से डलमऊ तक मात्र 10 किलोमीटर के लिए रोकना उपयुक्त नहीं है क्योंकि सैनी से फिर भारी वाहनों को इसी प्रकार से मार्ग पर सफर करना पड़ेगा बोरिंग जितनी बालू अप खनिजों की रॉयल्टी की दूरी गंतव्य स्थान की ऑनलाइन दूरी दर्शाती है उसी के अनुरूप भारी वालों का समय घटाया बिस्तर तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन ही मिलता है फतेहपुर से सैनी होकर जाने में 120 किलोमीटर का प्रत्येक भारी वाहन पर प्रभावी होगा जो न्यायिक में नहीं है उपरोक्त राजमार्ग भारी वाहनों के लिए बंदना किया जाए बल्कि राजमार्ग का मानमती कारण साइट पी डब्लू डी के द्वारा बनवाई जाए। मात्र सतवीर से डलमऊ घाट तक यात्रा की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था किया जाना जनहित में आवश्यक है। आता जिलाधिकारी से अनुरोध है कि उपरोक्त बिंदुओं को संज्ञान में लेकर जिला विकास एवं सामान्य अनुकरण समिति के निर्णय को फतेहपुर से हुसैनगण डलमऊ राजमार्ग भारी वाहनों के यातायात को रोक लगाने के निर्णय को जनहित में निरस्त कर जाए। इस मौके पर डॉक्टर अतुल त्रिवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, अजीत सिंह चौहान, सुशील गुप्ता, अरविंद सिंह, भोला सिंह, पुतान सिंह, कामता सिंह, शालू गुप्ता, शुभम गुप्ता, नासिर, मकसूदन सिंह परिहार, आदि लोग मौजूद हैं।

0/Post a Comment/Comments