पुलिस अधीक्षक को श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव राजगद्दी का दिया आमंत्रण पत्र -महोत्सव में चारों धर्म के रहें धर्मगुरु,भाईचारे का दिया जाएगा संदेश ।

Views  फतेहपुर । श्रीराम राज्याभिषेक मंडल के पदाधिकारियो ने आगामी 17 अक्टूबर को होने वाले श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव राजगद्दी कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह  को आमंत्रण पत्र दिया एवं जनपद में सकुशल त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की बधाई दी।आज पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह को बुके भेंट कर श्रीराम राज्याभिषेक राजगद्दी महोत्सव का निमंत्रण देकर सभी त्यौहारो के शांति पूर्वक सम्पन्न होने की बधाई दी।  आयोजन समिति के संयोजक विनोद गुप्ता ने बताया कि महोत्सव  के मंच को ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजाया जाएगा एवं चारों धर्मों के धर्मगुरु कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे मंच के माध्यम से भाईचारे का संदेश दिया जाएगा । इस दौरान मुख्य रूप से जिला अपराध निरोधक समिति के सह सचिव  एवं शैलेंद्र शरन सिम्पल संयोजक नमामि गंगे , अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्ता,श्रीराम राज्याभिषेक मंडल कमेटी के अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी जी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम गुड्डू राइन आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments