फतेहपुर के ग्रामीणों ने बिंदकी विधायक को शिकायती पत्र देकर अपनी समस्याएं बताई

Views फतेहपुर ग्राम सनगांव परगना तहसील व के जिला फतेहपुर के ग्रामीणों ने आज बिंदकी विधायक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि फतेहपुर माइनर के पॉल नंबर 3 के बगल से ग्राम सॉन्ग गांव के जल निकासी हेतु साइफन बना हुआ है लेकिन नहर सफाई के समय उपरोक्त सायफन में पड़े जल निकासी हेतु का पाइप टूट गया है जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही है बरसात का पानी रास्ते में भर गया है जिससे आम जनता के आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जनहित में उपरोक्त साइफन में पड़े पाइप के स्थान पर दूसरा पाइप डलवाया जाना अति आवश्यक है जिससे समुचित जल निकासी हो सके और ग्राम सनगांव के जल निकासी हेतु फतेहपुर महीना में बने हुए साइकिल को सही करवा या जाए जिससे की किसने की सैकड़ो हजारों बीघा जमीन जल भराव के कारण नष्ट हो रही है सनगांव से नऊवाबाग भरहरा तक उपरोक्त नल से अतिक्रमण हटवाते हुए नल की सफाई करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिया जाना अति आवश्यक है इस मौके पर सनगांव प्रधान मोइन खान संजय सिंह अजहर अली नियाज अहमद राम प्रकाश छेदीलाल रोहित दुर्गेश कुमार कैमरून हसन मोहम्मद वकील बलराम साजिद खान बबलू नफीस खान शमीम शिवकुमार रामशरण पाल विनोद मुकेश सुंदर जागेश्वरी राज किशोर राजू जय सिंह कल अनवर खालिक श्याम कुमार लाल आजम खान दानिश उमेश मौर्य नसीर अहमद नीता देवी जानकी खुशनुमा रीमा देवी गुलनाज बानो सहित अन्य लोग मौजूद रहे

0/Post a Comment/Comments