फतेहपुर,करवा चौथ के शुभ अवसर पर निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आज एक मनमोहक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संस्थान की भावी उद्यमी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता एवं कला कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में सांस्कृतिक मूल्यों के साथ आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन का शानदार संगम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा।निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के पश्चात परिणाम घोषित किए गए, जिनमें —प्रथम स्थान पर सपना एवं स्नेहा संयुक्त रूप से रहीं,
जबकि द्वितीय स्थान सुहानी एवं नर्गिस ने प्राप्त किया।
संस्थान की निदेशक डॉ. माधुरी साहू ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार के अवसरों के प्रति प्रेरित करती हैं। उन्होंने बताया कि निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट सदैव महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के सम्मान और सामूहिक फोटो सेशन के साथ हुआ।
Post a Comment