✓किसान कल सेन्टर पुनः संचालित कराने/लघु सिंचाई द्वारा नलकूपों का लक्ष्य बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय।
✓स्वीकृत सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूरा कराया जाय।
✓आईटीआई जहानाबाद का जल्द से जल्द संचालन शुरू कराया जाय।
✓संबंधित विभाग कराए जा रहे कार्यों एवं पूर्ण कार्यों की रिपोर्ट से मा0 जनप्रतिनिधियों को अवश्य अवगत कराए।
फतेहपुर मा0 सांसद, श्री नरेश चन्द्र उत्तम पटेल जी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में गत बैठक के अनुपालन की पुष्टि की गई। बैठक में दीनदयाल उपाध्याय/ग्रामीण कौशल्य विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम(वृद्धा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना), प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई–राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि अवस्थापना/अवसंरचना निधि, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी(आत्मा), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नति प्रौद्योगिकी के साथ गांवों की आबादी का सर्वेक्षण और मानचित्रण, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, ग्राम पंचायत विकास योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भय निधि, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, जल निकायों की मरम्मत, नवीनीकरण और पुनरोद्धार, जल शक्ति अभियान कैच द रेन, जल संचयन जन भागीदारी, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, एकीकृत बाल विकास योजना, बाल संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय कार्य रोग उन्मूलन कार्यक्रम,आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(मध्याह्न भोजन), समग्र शिक्षा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राज्यमार्ग जैसे बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रम, सारथी, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, विशिष्ट दिव्यांगता आईडी, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, डिजिटल इंडिया, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनयम, छात्रवृत्ति, खेलो इंडिया, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, ई–श्रम पोर्टल, राष्ट्रीय कैरियर सेवा, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, एक जनपद एक उत्पाद, ई–मूल्य निगरानी, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के आख्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कराए जा रहे कार्यों एवं पूर्ण कार्यों की रिपोर्ट से मा0 जनप्रतिनिधियों को अवश्य अवगत कराए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जाय ताकि पात्र लाभान्वित हो सके। समीक्षा के दौरान कहा कि जहानाबाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को जल्द से जल्द संचालित कराते हुए रिपोर्ट से अवगत कराए एवं दीनदयाल उपाध्याय/ग्रामीण कौशल्य विकास योजना के अंतर्गत जनपद में संचालित प्रशिक्षण केंद्र एवं उससे सेवायोजित अभ्यर्थियों की रिपोर्ट से साथ ही इसका सत्यापन कर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश प्रधानाचार्य आईटीआई फतेहपुर को दिए। उन्होंने कहा जनपद में निर्माण के लिए स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से मानक के अनुसार पूरी कराए । ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ब्लॉक स्तर पर चर्चा की जाय कि अब यह आरईएस नहीं, आरईडी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि असनी पुल जो बंद है , जिस पर एनएचआई रायबरेली ने अवगत कराया कि एक सप्ताह में इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा और छह माह में कार्य पूरा करा लिया जाएगा, साथ ही कोराई बाईपास के एप्रोच मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत का कार्य कराने के निर्देश दिए। समिति के सदस्य द्वारा अवगत कराया गया कि सनगांव /कैची मोड़ के आसपास लगभग पांच हजार बीघे धान की फसल जलमग्न हो गई है, जिस पर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि नियमानुसार अतिक्रमण हटाते हुए नाले की साफ सफाई कराए जाय ताकि जल की निकासी हो सके, के लिए नगर पालिका, एनएचआई कानपुर, अधिशाषी अभियंता सिंचाई ड्रेनेज खंड के अधिकारी समस्या को हल कराए। उन्होंने कहा कि जो फैसले दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त हो गई है का सर्वे शेष रह गया है को जल्द से जल्द सर्वे कराकर कृषकों को लाभान्वित कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में नाले की साफ सफाई न होने कारण जल भराव हो जाता है, कि कार्ययोजना बनाकर साफ सफाई व आवश्यकतानुसार नाला निर्माण कराया जाय ताकि भविष्य में जल भराव न हो सके। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण से ज्यादा से ज्यादा नागरिकों जोड़ने के लिए क्षेत्र/नगर पंचायत की बैठकों में इस एजेंडों को अवश्य लागू किया जाय। कृषि प्रबंधन एजेंसी एवं परंपरागत कृषि विकास योजना से पूर्व में लाभान्वित किए गए लाभार्थियों के सूची से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि आगामी रबी की फसल के लिए उर्वरक की कमी न हो इसका प्रबंधन अभी से कर लिया जाय साथ ही वितरणकी कार्ययोजना बना लिया जाय ताकि उर्वरक मिलने कृषकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। पूर्व में संचालित किसान काल सेंटर को पुनः संचालित करने के लिए समिति के सदस्यों ने सहमति जताई कि काल सेंटर को पुनः संचालित करने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों का निरीक्षण कराकर अद्यतन स्थिति क्या है(जर्जर/पंचायत भवन नहीं है) से अवगत कराए। उन्होंने कहा नऊवाबाग़ में यात्री प्रतीक्षालय गिराया गया है को किस संस्था द्वारा बनाया गया और किसने गिराया कि रिपोर्ट से अवगत कराए साथ ही संबंधित को दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत/नगर पंचायत की जो भूमि खाली पड़ी है का चिन्हांकन करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद में विस्तारित क्षेत्रों के पत्थरगड़ी का कार्य पूरा करा लिया जाय। समिति के सदस्यों ने कहा कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा जो नलकूप लगाए जाते है का लक्ष्य बढ़वाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह ने मा0 अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों का धन्यवाद/आभार प्रकट करते हुए कहा कि मा0 समिति के अध्यक्ष व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए निर्देशो/सुझाव/शिकायतों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री अभय प्रताप सिंह, मा0 विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, मा0 विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, मा0 विधायक बिन्दकी श्री जय कुमार सिंह “जैकी”, मा0 विधायक सदर श्री चन्द्र प्रकाश लोधी, मा0 विधायक हुसैनगंज श्रीमती ऊषा मौर्या, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के मा0 अध्यक्षगण, मा0 ब्लॉक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी श्री पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री सुनील कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डा0 अविनाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई सहित समिति के नामित मा0 सदस्यगण व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
Post a Comment