राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष पर शिवाजी बस्ती का नगर में हुआ पद संचलन, जगह जगह हुई पुष्प वर्षा

Views

फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर आज शिवाजी बस्ती नगर फतेहपुर में पद संचलन सम्पन्न हुआ ।  सरस्वती विद्या मंदिर से मंडप गेस्ट हाउस होते हुए बुलेट चौराहा रानी कॉलोनी CO ऑफिस के सामने से डाक बंगला चौराहा होते हुए वापस समापन सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में हुआ उसके पश्चात सरस्वती विद्या मंदिर VIP रोड में सभी स्वयंसेवकों ने क्षेत्र प्रचारक  अनिल जी का बौद्धिक सुना उसे बौद्धिक को सुनने नगर क्षेत्र के अधिक संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रही।  क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने संघ की 100 वर्ष की यात्रा का उल्लेख किया उसे यात्रा में संघ ने किन-किन परिस्थितियों में अपने स्वयंसेवकों को बचाए रखा एवं आजादी के पूर्व संघ द्वारा एवं संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार द्वारा आजादी में जो योगदान किए गए उनका उल्लेख किया। एवं संघ के सभी सर संघ चालकों के जीवन में विस्तार से दृष्टि डाली एवं इस शताब्दी वर्ष में संघ जिन कार्यों को लेकर काम कर रहा है उसका विश्लेषण भी किया जिसमें मुख्ता है। 1.कुटुंब प्रबोधन 2.पर्यावरण संरक्षण 3.स्वबोध 4. नागरिक कर्तव्य, 5. सामाजिक समरसता का उल्लेख किया। 
यह कार्यक्रम  नगर की एक बस्ती का था और संघ का अगला जो लक्ष्य है वह प्रत्येक बस्ती एवं प्रत्येक मंडल तक का है ।

0/Post a Comment/Comments