असोथर /फतेहपुर असोथर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरकंडी के लोकभारती इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमेंमें 230* *रोगियों का पंजीकरण करके उपचारित किया गया ब्लड, सुगर,आई कि जांचे की गई और महिलाओं को सुरक्षित गर्भ,प्रसव एवं नौनिहालों के पालन पोषण की जानकारी दी गई* *गर्भनिरोधक सर्दी जुकाम बुखार की दवाएँ वितरित की गयी इसके पहले लोकभारती इंटर कॉलेज कि प्रबंधक एवं भाजपा नेता अर्चना त्रिपाठी ने स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन* *भगवान् धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक* *जनार्दन त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे चिकित्सक दल के द्वारा उपचार किया गया मेला में प्रमुख रूप से एम ओआईसी डा नीरज गुप्ता*एलटी*कमलेशकुमार और श्रद्धा*
*फार्मेशिष्ट दिनेश कुमार राजेन्द्र सिंह डाक्टर जितेन्द्र कुमार स्टाफ नर्स सपना प्रियंका बलराम कुलदीप रहे*
Post a Comment