लखनऊ में सिंचाई खंड के प्रदेशीय कार्यालय में अटेवा प्रदेश कार्यकारिणी एवं सभी जिलों के पदाधिकारीगण के साथ संपन्न बैठक में पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्षों एवं कोषाध्यक्षों ने सदस्यता जमा की, जिसमें फतेहपुर जनपद लगातार तीसरी बार पहले स्थान पर रहा वही विजयीपुर ब्लॉक पूरे प्रदेश में नंबर एक ब्लॉक रहा जिसमें सबसे ज्यादा सदस्यता करवाई और फतेहपुर जनपद के ही हथगाम ब्लाक ने सर्वाधिक सदस्यता करवाने वाले ब्लॉकों में दूसरे स्थान पर रहा जबकि पिछली बार यह क्रम उल्टा था। विगत वर्ष नंबर एक पर हथगांव ब्लॉक और नंबर दो पर विजयीपुर ब्लॉक था, परंतु इस बार नीरज उत्तम के नेतृत्व में विजयीपुर की टीम ने आपसी तालमेल बिठाते हुए टीम भावना से काम करते हुए हथगाम ब्लाक को पीछे छोड़ते हुए पूरे प्रदेश में अपने आप को स्थापित किया। वहीं पर हसवा ब्लाक की नवमनोनीत टीम सुमित शर्मा के नेतृत्व में तीसरे स्थान पर रही।
आज की प्रदेशीय बैठक में फतेहपुर का जलवा लगातार तीसरे वर्ष भी कायम रहा पूरे प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों ने फतेहपुर टीम की दिल खोलकर प्रशंसा की। उत्तर प्रदेश में सदस्यता के क्रम में दूसरे स्थान पर हरदोई एवं तीसरे स्थान पर आजमगढ़ रहा। अटेवा / NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु जी ने फतेहपुर टीम को विजेता ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया।
फतेहपुर के अटेवा जिला अध्यक्ष निधान सिंह ने पूरे प्रदेश में फतेहपुर का सम्मान बढ़ाने के लिए अटेवा के सभी सदस्यों एवं सक्रिय साथियों का किया दिल से सलूट। और उन्होंने कहा कि यह सम्मान अटेवा के इकाई स्तरीय पदाधिकारियों का सम्मान है, और उन सभी सदस्यों का सम्मान है जो अटेवा के साथ मिलकर पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन में अपना साथ दे रहे हैं । अटेवा जिला महामंत्री महेंद्र मौर्य एवं कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय ने जिले के समस्त शिक्षक कर्मचारी गणों को बधाई दी।
आज की बैठक में जिला संगठन मंत्री मुकेश मौर्य अटेवा मलवा इकाई अध्यक्ष विनोद वर्मा कोषाध्यक्ष दीपक साहू आईटी सेल प्रभारी रोशन लाल हसवा कोषाध्यक्ष नीरज साहू विजयीपुर ब्लाक अध्यक्ष नीरज उत्तम महामंत्री मोहम्मद हसन कोषाध्यक्ष पुष्कर मिश्रा मीडिया प्रभारी ज्ञान दीप सिंह राजेंद्रठ सोनकर अनुपम सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment