फतेहपुर की गौशालाओं में गोवंशो पर हो रही क्रूरता/अत्याचार एवं गौशालाओं की दयनीय दशा के सुधार हेतु शासन/ प्रशासन को जागृत करने हेतु किया गया बुद्धि शुद्धि हवन*
फतेहपुर जनपद की गौशालाओं में गौ माता की रक्षा सुरक्षा व उनकी व्यवस्था को व्यवस्थित करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के निमित्त विकास भवन फतेहपुर में जनपद के समस्त प्रतिष्ठित आचार्यों के द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों को जागृत करने हेतु 108 पाठ हनुमान चालीसा सहित हवन का कार्यक्रम कर हनुमान जी से प्रार्थना किया गया है कि समस्त सोए हुए अधिकारियों की निद्रा टूटे और गौ माता की सेवा व व्यवस्था के लिए अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें
जनपद के अलग अलग विभिन्न गौशालाओं की व्यवस्था अत्यंत दयनीय है,जिसमें गौशाला के अंदर का नजारा स्थान दिनांक सहित जीपीएस फोटो/वीडियो सहित जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी न ही वहां के जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी पर कोई कार्यवाही हुई न ही व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है।
यह कार्यक्रम आचार्य प्रेम सागर मिश्र (सुमित) जी व जनपद के अन्य प्रतिष्ठित आचार्यों द्वारा किया गया और आशा है कि शीघ्र ही गौशालाओं की व्यवस्था में सुधार किया जाए और सीसीटीवी व्यवस्था को एक सर्वर के कनेक्ट करके मॉनिटरिंग की जाए और मौसम के अनुसार गौशालाओं की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ।
यह *बुद्धि शुद्धि हवन* कार्यक्रम विशेष कर जिम्मेदार अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के निमित्त व सोए हुए अधिकारियों को जगाने के लिए किया गया है। यहां उपस्थित *आचार्य प्रेम सागर मिश्र , आचार्य सत्यनारायण जी , आचार्य लवलेश जी, आचार्य पंकज तिवारी जी, आचार्य पंकज अवस्थी जी, आचार्य उमाकांत जी, आचार्य अनूप जी, आचार्य मनीष जी, आचार्य नरेश जी, आचार्य अतुल जी, आचार्य गौरव जी, आचार्य देवेंद्र जी , आचार्य शिवम जी, आचार्य आदर्श जी, आचार्य मुकुल जी, आचार्य विनीत जी, आचार्य विजय जी एवं अन्य जनपदवासी उपस्थित रहें।
Post a Comment