कावड़ लेने जा रहे हैं व्यक्ति की दर्दनाक मौत।

Views

डॉ, एम, क्यू, मलिक विशेष संवाददाता 
बिजनौर। अमरोहा से कावड़ लेने जा रहे व्यक्ति की रोड एक्सीडेंट में कोतवाली के समीप दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
        मोटरसाइकिल द्वारा जिला अमरोहा से नौगांव थाने के गांव रामखेड़ा दो लोग कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे जिला बिजनौर के थाना कोतवाली क्षेत्र से 3 किलोमीटर आगे गांव सिकंदरपुर उनकी मोटरसाइकिल स्लिप हो गई जिसके कारण साजन चौहान को गंभीर चोटिल हो गया जबकि उसके साथी राजीव को भी चोट आई। थाना कोतवाली की पुलिस ने सूचना मिलते ही उपचार के लिए उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने संजय को मृतक घोषित कर दिया और दूसरे का उपचार हो रहा है घायल व्यक्ति का कहना है कि हमारी मोटरसाइकिल में पीछे से पिकअप टक्कर मार कर भाग गई जिससे हमारी मोटरसाइकिल गिर गई और हम घायल हो गए। जबकि पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल स्लिप होने की वजह से यह दुर्घटना घाटी घायलों के परिवार वालों को तुरंत सूचित कर दिया गया था वो लोग भी अस्पताल में पहुंच गए हैं। कावड़ की वजह रोड पर ट्रैफिक बढ़ गया है सीमित गति से ही अपने वाहन चलाएं और यातायात के नियमों का पालन करें। अपने आप को सुरक्षित रखें।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2