प्रेक्षक, आयुक्त, डीएम ने मतगणना तैयारियों को देखा

Views

 रिपोर्टर बी डी तिवारी बांदा:-बांदा। मंडी समिति में मतगणना के लिए चल रही तैयारियों का प्रेक्षक वी कलाईराशि, आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने जायजा लिया। उन्होने मतगणना के लिए तैयार किए जा रहे। विधानसभावार पंडालों का निरीक्षण करते हुए जरूरी व्यवस्थाओं को देखा। उन्होने सभी मतगणना पंडाल में निर्वाचन आयोग के दिए गये निर्देशों के तहत व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा एवं मतगणना कर्मियों की प्रवेश की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को देखा तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होने मतगणना स्थल पर बनाए गये मतगणना काउंटर, बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा, पर्याप्त रोशनी एवं शुद्ध पेयजल की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारियों से जानकारी ली। मतगणना कर्मियों की सुविधा के लिए जगह-जगह साइनेज लगाए जाने तथा गर्मी को देखते हुए शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने मंडी परिसर मंे जरूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहनों के आवागमन की समुचित यातायात व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों ने मतगणना हॉल में मेडिकल किट, आवश्यक दवाओं, ओ आर एस घोल के अलावा अस्थाई चिकित्सालय व चिकित्सकों की तैनाती के भी निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति कराए जाने एवं जन संस्थान महाप्रबंधक को पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था के साथ डस्टबिन व मोबाइल शौंचालय लगाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारियों को दिए। मतगणना के दौरान कर्मचारी मतगणना एजेंट ड्यूटी कार्ड साथ में रखने तथा कोई भी मोबाइल लेकर नही जा सकेगा। जिला पूर्ति अधिकारी को मतगणना कर्मियों के जलपान की व्यवस्था के निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, एआरओ व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2