मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Views  रिपोर्टर बी डी तिवारी बांदा। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली देहात के गुरेह गांव निवासी बिंदा यादव ने 22 मई को शहर कोतवाली को तहरीर दी थी कि 20 मई को ऑक्सीजन पार्क से उसकी अपाचे मोटरसाइकिल किसी ने चोरी कर ली है। इस मामले पर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कर मोटरसाइकिल चोर की तलाश की जा रही थी। रविवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी मनीष गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी अवंती नगर गली नंबर 2 थाना कोतवाली नगर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ राजादेवी इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वालों में मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा व हेड कां0 सुखवीर सिंह रहे। बताते चलें कि बीते दिनो जिला चिकित्सालय एवं कचेहरी परिसर से कई मोटरसाइकिलों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी की घटनाओं के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनूप कुमार दुबे ने मातहतों को मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए थे। इसी के चलते सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने 10 मोटरसाइकिलें बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा था।

0/Post a Comment/Comments