पूर्व मंत्री भाजपा विधायक अनुपमा जायसवाल का सम्मेलन में महिला मोर्चा ने किया स्वागत

Views
- वैश्य समाज को एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का दिया गुरूमंत्र 
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा ओम गार्डेन में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने महिला मोर्चा की बहनों को भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को विजयी बनाकर नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की बात कही। ओम गार्डेन में आयोजित महिला सम्मेलन की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण पटेल ने की और उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताना होगा। खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि सभी बहनों को घर घर जाकर मोदी की गारंटी योजना के बारे में जानकारी दे । इस दौरान महिला मोर्चा की पूनम श्रीवास्तव, सुनिधि तिवारी, अपर्णा सिंह गौतम, साधना सिंह, विजय लक्ष्मी साहू, सुधा मौर्या, सुनीता गुप्ता, कविता रस्तोगी, पुष्पा पासवान, मंजू शुक्ला, मोना शुक्ला, सुशीला मौर्या, सरोज मौर्या आदि रहीं।                   उधर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं बहराइच विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल एवं खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान मौजूद रही । अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पनी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल का  अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के संरक्षक विपिन बिहारी शरण  ने  समाज के लोगों के साथ उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने वैश्य समाज को एकजुट होने का गुरूमंत्र दिया। जब हम सब एकजुट होंगे तभी अपनी ताकत का एहसास दिला पायंेगे और भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को जिताकर उच्च सदन में पहुंचाने का काम करेंगे। 
इस दौरान मुख्य रूप से वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त, संजय गुप्त, राम स्वरूप गुप्त, वेद प्रकाश गुप्त, सुनीता गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, राधे श्याम हयारण,शैलेंद्र शरन सिंपल, सुरेंद्र जायसवाल, दिवाकर जायसवाल, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरि, बाल मुकुंद शिवहरे, गौरव शिवहरे, मुकुट बिहारी शरन, हरि चौरसिया, बीरेंद्र साहू, सुशील गुप्ता फौजी, आदि रहे।
-----------------------------------

0/Post a Comment/Comments