पीएम आवास लाभार्थियों को नरेगा से मिलने वाली मजदूरी डकार रहे जिम्मेदार, कैसे पूर्ण हो आवास

Views फतेहपुर के असोथर में आवास की सच्चाई देखना है तो असोथर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर कौहन चले आइए यहां तीन वित्तीय वर्ष 2020,021से 2023,024 तक एक सैकड़ा आवास कुछ गरीबों को शेष अमीरों को दिए गए हैं  इनमें से एक भी आवास पूर्ण नहीं है जिसमें सभी शर्तें पूर्ण हो आवास लाभार्थियों को 90 दिन की मजदूरी मनरेगा के तहत खुद का आवास बनाने के लिए मिलती है करीब इक्कीस हजार रुपए अधिकांश लाभार्थियों को मजदूरी का रुपया नहीं दिया गया फिंगरप्रिंट मशीन लेकर घर-घर लाभार्थियों से अंगूठा लगवाया जा रहा है यह कह कर कि दूसरी व तीसरी किस्त जारी कराने के लिए अंगूठा लगाना पड़ता है । फिंगर लगवा कर डेविड किया जाता है और दूसरे बैंक खातों में भी रकम ट्रांसफर की जाती है । अमीरों,गरीबों कि मजदूरी के रुपयों में घपले बाजी कि जा रही हैं। इस प्रक्रिया को पीडी से लेकर वीडियो पंचायत सचिव, रोजगार सेवक ,मेट सब जानते हैं और एक दूसरे कि कमी छिपा कर सपोर्ट करते हैं तथा शिकायत के बाद भी कोई जांच  नहीं करते हैं। रमसोलेपुर कि कालिंद्री , चंद्रभान लोहार सहित कई आवासों में छत नहीं पड़ी नब्बे प्रतिशत आवासों में  फर्स,प्लास्टर, रंगाई-पुताई नहीं हुआ आवास लाभार्थियों को नरेगा से मिलने वाली मजदूरी मेट सहित जिम्मेदार डकार रहे हैं ।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2