उत्तम उद्योग व्यापार मंडल द्वारा खाद्य पंजीयन शिविर ज्वालागंज पर लगाया गया
Views
फतेहपुर उत्तम उद्योग व्यापार मंडल द्वारा खाद्य पंजीयन शिविर ज्वालागंज पर लगाया गया जिसमें लगभग आधा सैकड़ा खाद्य कारोबारियों का पंजीयन किया गया। जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा हेतु ऐसे शिविर शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाएं जाएंगे।महामंत्री जय किशन ने कहा कि खाद्य कारोबारियों को कोई समस्या न हो तथा उन्हें नई जानकारी से समय समय पर जागरूक किया जाएं ऐसी संगठन की कोशिश है ।उपरोक्त मौके पर खाद्य विभाग से मुख्य खाद्य अधिकारी देवेंद्र पाल,सहायक खाद्य अधिकारी राजेश दीक्षित,खाद्य इंस्पेक्टर सिद्धार्थ ,सलामत अली,अजीत विद्यार्थी राजू राईन, नरेश गुप्ता ,अनिल महाजन ,उस्मान खान गंगासागर,मुन्ना सहित तमाम लोग मौजूद रहे
Post a Comment