आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम युवा संवाद का आयोजन बिंदकी फतेहपुर में शौर्य किड्स प्ले स्कूल के द्वारा किया गया। जिसके प्रायोजक नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर थे।

Views
भारत सरकार के द्वारा निर्देशित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम युवा संवाद का आयोजन बिंदकी फतेहपुर में शौर्य किड्स प्ले स्कूल  के द्वारा किया गया। जिसके प्रायोजक नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर थे।
यह कार्यक्रम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अनुप्राणित पंचप्रण पर केंद्रित रहा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिंदकी विधान सभा के विधायक श्री जय कुमार सिंह जैकी तथा जहानाबाद विधानसभा के विधायक श्री राजेंद्र पटेल जी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन श्री गौरव सिंह अबोध एवं शालिनी देवी जी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा साहू एवं नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी श्रीमती निरुपमा प्रताप जी तथा भाजपा मंडलाध्यक्ष श्री अतुल द्विवेदी, जिला युवा अधिकारी श्री गोपेश पांडेय जी, श्री ज्ञान तिवारी जी (नेहरू युवा केंद्र) आदि उपस्थित रहे।
पंच प्रण प्रबोधन हेतु श्री रविराज राशु (एंबेसडर ऑफ एडमायरा प्रा. लि.), श्री शांतनु तिवारी (दो बार शतरंज प्रतियोगिता में  स्वर्ण पदक विजेता ), श्री गौरव सिंह अबोध (साहित्यकार एवं श्रीमद्भगवद्गीता व्याख्याकार), श्री अनिल शाश्वत (शिक्षक एवं साहित्यकार), श्री स्वर्णिमा सिंह (प्रबंधक S.K.P.S.) एवं श्री अंकुश पाल (वरिष्ठ इंजीनियर) जैसे प्रखर वक्ताओं ने युवा समुदाय को मार्गदर्शित किया।
श्री सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित इस उत्कृष्ट कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन का विशिष्ट सहयोग रहा।
पंच प्रण में से एकता और एकजुटता पर श्री रविराज जी ने प्रभु श्री राम के पक्षपात रहित एकत्व की भावना पर प्रकाश डालते हुए प्रकृति के सभी तत्वों के संरक्षण का संदेश दिया।
श्री गौरव सिंह अबोध ने अपनी विरासत पर गर्व करने की दिशा में वर्तमान की समस्त समस्याओं का समाधान सनातनी धर्म ग्रंथो के प्रमाण द्वारा व्याख्यायित किया।
श्री शांतनु तिवारी ने विकसित भारत के लक्ष्यों का आधार तकनीकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता(AI) को माना।
श्री अनिल शाश्वत ने गुलामी के हर अंश से मुक्ति हेतु अंग्रेजियत और अरबी मूल्यों में लिप्त वर्तमान शिक्षा पद्धति के परिष्करण को अनिवार्य बताया।
श्रीमती स्वर्णिमा सिंह ने नागरिकों में कर्तव्य को भावना को पारिवारिक स्तर से निभाते हुए राष्ट्रीय स्तर तथा सार्वभौमिकता की ओर अग्रसर करने का मंत्र दिया। श्री अंकुश पाल ने युवाओं की वर्तमान दशा एवं दिशा को उत्कृष्ट बनाने हेतु अतीत की घटनाओं से शिक्षा लेकर वर्तमान स्थिति में सुधार करके रामराज की भव्य परिकल्पना प्रस्तुत की।
शौर्य किड्स प्ले स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती स्वर्णिमा सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती सृष्टि सिंह एवं सचिव श्री अभय सिंह ने कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं को समायोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में समस्त प्रमुख अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर के सम्मानित किया गया।

0/Post a Comment/Comments