फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के सहिली चौकी अंतर्गत बादलपुर गांव निवासी नीरज सिंह की पत्नी पुष्पांजलि सिंह की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई मायके पक्ष से मृतका के भाई शुभम उर्फ शिव सिंह पुत्र मानसिंह निवासी मलाक सद्दी थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी ने मौके पर पहुंचकर शव को रुकवा कर पुलिस को सूचना दी और पोस्टमार्टम की मांग की है मृतका के भाई का कहना है कि बहन या तो जहर खाई थी या खिलाया गया था और बिना मायके पक्ष को सूचित किये ससुराल पक्ष शव का अंतिम संस्कार करने जा रहा था चौकी इंचार्ज सहिली योगेश यादव ने बताया की भाई की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मृतका के दो बच्चे आराध्या 8 वर्ष व देवांश 3 वर्ष हैं। मृतका का विवाह 10 वर्ष पहले हुआ था परिजन बता रहे हैं की तबीयत खराब थी जिसका इलाज के दौरान कानपुर में निजी चिकित्सालय में मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
Views
Post a Comment