पुष्पा कलेक्शन रेडीमेड गारमेंट्स शोरूम का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष ने फीता काट कर किया

Views फतेहपुर शहर के कोतवाली रोड पर स्थित पुष्पा कलेक्शन रेडीमेड गारमेंट्स शोरूम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने फीता काटकर किया शोरूम के संचालक मोहम्मद शोएब शेख मोहम्मद शाबान ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार के पैंट शर्ट टी-शर्ट लोअर ट्राउजर आदि चीजे उचित मूल्य पर मिलेगी इस मौके पर साकिब, आफताब अहमद, गुलशन लोधी, शादाब अहमद, कारी आकिब साहब, मोहम्मद शेखू, मोहम्मद शायद, शाब जफर आदि लोग मौजूद है।

0/Post a Comment/Comments