भारत रत्न श्री मोझगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर अभियंता दिवस मनाया गया।

Views फतेहपुर नहर कॉलोनी में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महा संघ लखनऊ की जनपद इकाई द्वारा हृदय सम्राट स्वर्गीय आरके दत्ता की पुण्यतिथि एवं भारत रत्न श्री मोझगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर अभियंता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अभियंताओं द्वारा हवन पूजन एवं वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम संपादित किए गए। महासंघ के जनपद अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव द्वारा हृदय सम्राट स्वर्गीय आरके दत्ता के जीवन चरित्र एवं संघर्ष पर प्रकाश डाला गया। तथा जनपद सचिव डी के आर्या द्वारा सर मोझगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन चरित्र तथा अभियंत्रण के संबंध में उनकी उपलब्धियां के बारे में विस्तार से बताया गया। तथा उपस्थित अभियंताओं से स्वर्गीय आरके दत्ता एवं सर एस विश्वेश्वरैया के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डि.ई.सं लो.नि.वि. के जनपद अध्यक्ष शिवकरण, सचिव यशपाल सिंह यादव, तथा सी.डी.ए. सिंचाई विभाग के जनपद अध्यक्ष आरके गौतम, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के वित्त सचिव अरविंद सिंह, के साथ-साथ महासंघ के सदस्य अभियंता हवन पूजन के पुरोहित देवी प्रसाद तथा अवर अभियंता के पुत्र मास्टर ठाकुर यश सिंह द्वारा कार्यक्रम में योगदान किया गया।

0/Post a Comment/Comments