विभाग के कर्मचारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
फतेहपुर । श्रम विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और श्रमिकों से अवैध वसूली की शिकायत भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी ने राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति से की है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि श्रम विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुविधा शुल्क के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी ने बताया कि श्रम विभाग में रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों को मातृत्व शिशु योजना, विवाह अनुदान और मृतक अनुदान जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सुविधा शुल्क देना पड़ता है। अगर कोई श्रमिक सुविधा शुल्क नहीं देता है, तो उसका आधार सत्यापन और मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया जाता है, जिससे वह लाभ से वंचित रह जाता है। भाजपा नेता ने अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। राज्य महिला आयोग सदस्य ने इस मामले में जांच करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सुनील राठौर समेत कई श्रमिक उपस्थित रहे।
Post a Comment