कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

Views
सौरभ श्रीवास्तव संवाददाता लखनऊ:-लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में आज कांग्रेस पार्टी ने भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। यह कदम भाजपा प्रवक्ता द्वारा आज तक न्यूज चैनल की डिबेट में आल इंडिया कांग्रेस के प्रवक्ता श्री सुरेंद्र राजपूत जी की स्वर्गीय माँ को गाली देने के आरोप में उठाया गया है।

प्रतिनिधिमंडल में आरटीआई के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, महासचिव किशन गुप्ता, नि. शहर महासचिव संजीव त्रिपाठी, भोला पांडेय, गुरुनानक नगर वार्ड अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

प्रेम शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने डिबेट के दौरान सुरेंद्र राजपूत जी की स्वर्गीय माँ के बारे में अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जो कि निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी ने इसे व्यक्तिगत हमला और महिला सम्मान के प्रति अपमानजनक बताया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रेम शुक्ला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रवक्ता के सम्मान में यह कदम उठाया है और भाजपा प्रवक्ता की इस हरकत की निंदा की है।

0/Post a Comment/Comments