थरियांव : सादी के पहले युवक ने युवती से जबरन बनाया शारीरिक संबंध,एक साल बीत जाने के बाद युवक ने सादी करने से मना कर दिया।पीड़िता ने स्थानीय थाने में की शिकायत
थरियांव थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती ने आरोप लगाया हैं कि मेरे पिता थरियांव थाना हसवा चौकी क्षेत्र के मोहम्मदपुर नेवादा गाँव निवासी चंदभान उर्फ नेता पुत्र राधेश्याम उर्फ मंत्री के साथ संबंध तय किया था, पीड़िता ने बताया कि बयाना- बरीक्षा हो जाने के बाद चंदभान उर्फ नेता युवती से फोन के जरिए रोजाना बातचीत करने लगा,और बीच बीच घर भी आता जाता था,और युवती से शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव बनाने लगा तभी युवती ने सम्बंध संबंध बनाने लगा। 9 माह पूर्व युवती के घर आ आया और सुनसान पाकर युवती से जबरन शारीरिक संबंध बना लिया, और अक्सर आता और शारीरिक संबंध बनाता और चला जाता, वही ये सब करते एक वर्ष बीत जाने के बाद युवती के माता पिता शादी कर लेने के लिए कहा तो युवक ने शादी न करने के लिए साफ इंकार परीक्षा के दौरान 35000 हजार रुपये नगद व समान ले रखा हैं, जिससे वापस करने के लिए कहा गया तो राधेश्याम उर्फ मंत्री गाली गलौज व पैसा और समान वापस करने से मना कर रहा हैं।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ हैं जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Post a Comment