बजरंगबली मंदिर पहुंचकर के पूजन अर्चन पश्चात शरबत वितरण किया
Views
फतेहपुर शहर के मुराईन टोला पर स्थित हनुमान मंदिर पर आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अंकित सिंह गौतम व उदय सिंह के द्वारा मंदिर के बाहर प्रसाद रूप में आज दोपहर से शरबत वितरण का आयोजन किया गया सर्वप्रथम जन्मोत्सव के अवसर पर सभी लोगों ने बजरंगबली मंदिर पहुंचकर के पूजन अर्चन पश्चात शरबत वितरण किया गया जन्म उत्सव के अवसर पर बजरंगबली के मंदिर में आने जाने वाले लोगों ने भगवान बजरंगबली के दर्शन किए और शरबत पीकर प्यास बुझाई यह शरबत वितरण कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा इस मौके पर अनुराग सिंह, स्वतंत्र सिंह, ध्रुव गुप्ता, आदि लोगों ने कार्यक्रम में सहवाग किया।
Post a Comment