खागा पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का एहसास!

Views
खागा क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की उपस्थिति में सराफा बाजार का भ्रमण वा सराफा व्यापारियों के साथ नुक्कड़ बैठक कर सुरक्षा के उपाय बताए!*
(खागा),फतेहपुर,आज दिनांक - 22.04.2025, दिन - मंगलवार  को खागा नगर के सर्राफा व्यापारियों को खागा पुलिस द्वारा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया,साथ ही अधिकारयों द्वारा सराफा व्यापारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं को भी बताया गया,खागा क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की उपस्थिति में खागा सर्राफा बाजार का सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही बारीकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए बाजार का भ्रमण भी किया,भ्रमण के दौरान व्यापारियों से बात भी की,और बात करते हुए पुलिस विभाग का फीडबैक भी लिया।भ्रमण के पश्चात सराफा के साथ एक दुकान में नुक्कड़ बैठक भी किया,बैठक में क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय ने व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों में सी सी टी वी कैमरे जरूर लगवाने की अपील की,उन्होंने कहा कि  सी सी टी वी कैमरे लगने से जहां आप सुरक्षित रहेंगे,वहीं साथ ही दुकान में कैमरे की वजह से कोई अराजकतत्व किसी घटना को अंजाम देने से भड़कता हैं, प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने कहा कि अपलोग दुकान बंद वा खोलने का एक समय निश्चित ना करें,अलग अलग समयों पर दुकान को खोले वा बंद करे ताकि कोई भी अराजकतत्व आप की रेकी ना कर ना कर सके, उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आपके पास  किसी भी धातु से बने ज्वैलरी को बेचने आते हैं तो उनसे पहले पूरी जानकारी कर लें,तभी समान खरीदे अगर आपको लगता है कि वह व्यक्ति संदिग्ध है तो उसकी सूचना तुरंत कोतवाली को दें,ताकि उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही हो सके।इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने दोनों अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्राधिकारी महोदय वा कोतवाली प्रभारी महोदय दोनों ही अधिकारी व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं,उन्होंने प्रशासन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।इस दौरान प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक प्रवीण यादव,व्यापार मंडल के वरिष्ठ संरक्षक एवं सराफा अध्यक्ष कमलेश बाजपेई,पूर्व अध्यक्ष सराफा दिलीप केसरवानी, वरिष्ठ समाजसेवी सुशील गांधी,गोविंद सोनी,देशराज सोनी,शमीम अहमद, राजउ सोनी,अक्षत सोनी,अनिल गुप्ता,होरीलाल केसरवानी,सहित अन्य लोग मौजूद रहें

0/Post a Comment/Comments