दंबग मेडिकल स्टोर संचालक का मित्र विपिन कुमार अपने को एक पार्टी का नेता बताकर नाबालिग लड़की का जीना करे हराम ।

Views
फतेहपुर:-हुसैनगंज कस्बा के रहने वाले नीरज कुमार ने सातमील तिराहे पर सुधा मेडिकल स्टोर के नाम से खोल रखा है जिसमें वह मेडिकल स्टोर संचालक है। पिछले 3 वर्ष पहले बाबूगंज मजरे जगतपुर आदिल निवासी  स्वजातीय एक लड़की मेडिकल स्टोर में दवा लेने जाती है तभी वह दवा फायदा कर जाने पर दोबारा जब दवा लेने गई इसी तरह उसका मेडिकल स्टोर में आना जाना बन गया। मेडिकल संचालक नीरज कुमार ने अपने प्रेम प्रसंग में नाबालिक लड़की को फंसा लिया फसाने के बाद लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता चला आया  इसी बीच लड़की ने कहा की शादी कब करोगे तो उसने लड़की को आश्वासन दिया की अभी तुम नाबालिक हो और बालिक हो जाने पर मैं तुमसे शादी कर लूंगा लेकिन इसी बीच नीरज कुमार ने अपनी शादी कानपुर जिले के महुआ गांव में तय कर ली जो नवंबर 2024 में होनी थी लेकिन लड़की को किसी तरह नीरज कुमार  की शादी तय की जानकारी हो गई लड़की ने उससे  कहा कि जब तुमने मुझसे शादी करने की बात कही है तो तुम दूसरी जगह शादी क्यों रचा रहे हो तब नीरज कुमार ने उससे कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा तुम अपना रास्ता अलग ढूंढो जहां तुम्हें शादी करना हो वहां कर लो तुमसे मुझे कोई मतलब नहीं है ना मैं तुमसे शादी करूंगा । नीरज कुमार के  सातमील तिराहे के पास रहने वाले बर्तन भंडार के मालिक विपिन कुमार ने अपने मित्र नीरज कुमार को सारी मदद करने वाले यहां तक की नीरज के कहने पर उस नाबालिक लड़की को अपने  वैगानार गाड़ी से लड़की को  घर से लाकर सातमील तिराहे पर खुले  सुधा मेडिकल स्टोर में नीरज कुमार के पास छोड़ देता था इसके बाद शाम को या काम हो जाने पर वापस उसको ले जाकर गांव के  किनारे घर के पास छोड़ देता था ।नीरज कुमार विपिन कुमार ने नाबालिक लड़की को डरा धमका कर उसको शांत रहने की हिदायत दिया था की अगर इन बातों को तुमने अपने घर में या अपने रिश्तेदारों या पुलिस को किसी तरह की शिकायत किया तो मैं तुम्हारे शारीरिक संबंध के समय के वीडियो व फोटोग्राफ , मोबाइल रिकॉर्डिंग मेरे पास मौजूद है यदि अगर तुमने जरा सा भी मेरे बारे में कहीं पर शिकायत किया या कोई दबाव डलवाया तो मैं सोशल मीडिया में वायरल करके तुम्हारा जीना हराम कर दूंगा वही विपिन कुमार अपने को एक पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता बताकर लड़की व लड़की के  पिता का जीना मुश्किल किये है जो आए दिन लड़की को व उसके पिता को फोन द्वारा व  उसके दरवाजे जाकर अपने को इस मैटर से अलग कर देने की बात कह कर डरा धमका रहा है जिससे नाबालिक लड़की व उसके पिता को विपिन कुमार ,नीरज कुमार व नीरज कुमार के घर वालों से जानमाल का खतरा है पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर नीरज कुमार व विपिन कुमार और नीरज के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की मांग की है

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2