कर्मचारियों को उपकरण भी उपलब्ध कराया जाए
Views
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद फतेहपुर की बैठक लाज हीरा कलेक्टरगंज में की गई जिसमें बैठक की अध्यक्षता श्री राम कुमार पाल जी ने की अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी व संचालन जिला महामंत्री प्रवेश कुमार द्वारा किया गया इस बैठक में 1 जुलाई से चल रहे विशेष संचारी रोग अभियान के तहत सभी से मन लगाकर साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया जिससे गांव के लोग बीमारी से मुक्त रहें व कर्मचारी से जीपीएस फोटो मांगी जा रही है सफाई कर्मचारी शिक्षित मात्र कर्मचारी है जीपीएस फोटो भेजने में कर्मचारी सक्षम नहीं है इसका सभी उपस्थित लोगों ने विरोध किया व गौशाला में लगे व अन्य जगहों में लगे कर्मचारियों को हटाया जाए जिससे गांव पंचायत में साफ सफाई बेहतर हो सके जिससे गांव से शिकायतें कम हो सके कर्मचारियों को उपकरण भी उपलब्ध कराया जाए जिससे वह बेहतर साफ सफाई कर सके इसका बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने सहमत जताई इस मौके पर रमेश चंद. जय मोहन. शमी अशरफ. देवनारायण मौर्य. नरेंद्र. रमेश चंद्र .विद्या चरण. महेश. सुरेश चंद्र. कैलाश स्नेही .ममता देवी. उमेश चंद. रामचंद्र. भगवान दास .रामकुमार पाल. सुरेश चंद्र. आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment