दिन दहाडे धड़ल्ले से चल रहा है अवैध बालू खनन का खेल, जिम्मेदार विभाग क्यों है खामोश

Views

सिंगरौली मध्य प्रदेश :- सिंगरौली से बड़ी खबर लोकेसन पर चल रहा बालू खनन का खेल बात करे चितरंगी ब्लॉक के गढवा थाना का है पुरा मामजहाँ एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री मोहन सरकार अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पूरी तरह से कमर कस रही है। तो वहीं खनन विभाग और पुलिस प्रशासन सरकार के आंख में धूल झोंक कर अवैध बालू खनन करवाने में कोई कसर नही छोड़ रही हैं। यह आरोप नही है बल्कि खुलेआम चल रहे बालू के अवैध उत्खनन के कारण लोगो द्वारा लगाए जा रहे कयास है जो वास्तव में हकीकत से दूर नही है। गढवा थाना क्षेत्र के पिपरझर घाट, देवरा,घोघरा,मौहरिया,खटाई घाट में रात दिन बालू निकाला जा रहा है लेकिन उन बालू माफियाओं की अच्छी पकड़ होने के कारण इस अवैध बालू खनन को रोक पाने में विफल साबित हो रही है प्रसासन। लोगो से पूछा तो उन्होंने कहा कि एक ट्रैक्टर का 3 हजार देते है प्रति दिन थाने पर और लोकेसन पर रात भर चलवाते है थाने वाले। बता दें कि गढ़वा(मौहरिया)थाना क्षेत्र से महज 7 से 8 किलोमीटर पर है देवरा और पिपरझर घाट जहां खुलेआम बालू की अवैध खनन हो रहा है। जिसपर लोगो ने स्थानिय पुलिस प्रसासन की मिली भगत का आरोप लगाया है। इस संबंध मे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी व प्रसाशन से किया है। लेकिन किसी के कान में जूं तक नही रेंगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि उन बालू मफियाओं को मौहरिया पुलिस से काफी अच्छे ताल मेल के कारण अवैध बालू खनन नहीं बन्द हो रहा है। ऐसे में अवैध खनन के सवालों के कटघरे में खनन विभाग और पुलिस वालों पर खड़े होना लाजमी है
सूबे के मुखीया मोहन यादव इन बालू माफीआओ और पुलिस प्रसासन पर बुल्डोजर चलवा पाते है या बालू माफिया नदियो मे ही बुल्डोजर चलाते रहेंगे!

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2